मंडी, 23 दिसंबर 2025: केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), मंडी द्वारा जिला मंडी के चच्योट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं पर आधारित दो दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का सफल समापन 23 दिसंबर 2025 को किया गया।
समापन समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
समापन समारोह के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी, गोहर सरवन कुमार कौंडल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चच्योट के प्रधानाचार्य संजय कुमार तथा आईटीआई चच्योट के उप-प्रधानाचार्य चतर सिंह राणा ने की। इस अवसर पर जीएसएसएस चच्योट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चच्योट और आईटीआई चच्योट के शिक्षक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी तथा सीबीसी मंडी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
जन-जागरूकता के लिए उपयोगी कार्यक्रम: मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि सरवन कुमार कौंडल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम आम लोगों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। उन्होंने कहा कि चच्योट जैसे दूरदराज़ और सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह की प्रदर्शनियां लोगों को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग, पुलिस विभाग, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग तथा आईटीआई चच्योट के विशेषज्ञों ने अपने-अपने विभागों से जुड़ी केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।
इसके अलावा जीएसएसएस चच्योट के विद्यार्थियों सुश्री प्रिया, श्री तुषार, सुश्री बबली, नतिशा और श्री अंकुश ने भी सरकारी योजनाओं पर अपने विचार रखे।
विद्यार्थियों और आम जनता ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय और आईटीआई चच्योट के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित गतिविधियों में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रदर्शनी के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ ओपन क्विज़ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
सरकारी योजनाओं से समाज में हो रहा सकारात्मक बदलाव
सीबीसी मंडी के नोडल अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि भारत सरकार शिक्षा का अधिकार, तीन नए आपराधिक कानून, आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जल शक्ति अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, एक भारत श्रेष्ठ भारत और स्वच्छ भारत अभियान जैसी कई योजनाओं के माध्यम से गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
प्रदर्शनी से एक दिन पूर्व जीएसएसएस चच्योट में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके साथ ओपन क्विज़ का आयोजन भी किया गया।
जीएसएसएस और आईटीआई चच्योट के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि सरस्वती कला मंच, हमीरपुर के कलाकारों ने विषय आधारित प्रस्तुतियों से दर्शकों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और विजेताओं को केंद्रीय संचार ब्यूरो, मंडी की ओर से सम्मानित किया गया।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।




















