योजना देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम
धर्मशाला | 11 जनवरी 2026: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने केंद्र सरकार की “विकसित भारत” जी राम जी’ योजना का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह योजना देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उनका आरोप है कि कांग्रेस इस योजना का विरोध केवल राजनीतिक कारणों से कर रही है।
कांग्रेस का विरोध तथ्यों पर नहीं, राजनीति पर आधारित
एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस बिना ठोस तथ्यों के इस योजना का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी योजना में कमी है तो उसे प्रमाणों के साथ सामने लाया जाना चाहिए, न कि केवल विरोध के लिए विरोध किया जाए। उन्होंने कहा कि ‘राम’ भारतीय संस्कृति, परंपरा और नैतिक मूल्यों का प्रतीक हैं। महात्मा गांधी के अंतिम शब्द “हे राम” इसका प्रमाण हैं। ऐसे में योजना के नाम पर आपत्ति करना उचित नहीं है।
नाम पर नहीं, काम पर होनी चाहिए राजनीति
एडवोकेट विश्व चक्षु ने कांग्रेस से अपील की कि वह योजना के नाम के बजाय उसके उद्देश्य और लाभों पर चर्चा करे। केवल राजनीतिक लाभ-हानि के आधार पर विरोध करना जनहित के खिलाफ है।
रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण पर केंद्रित है योजना
उन्होंने बताया कि ‘जी राम जी’ योजना का उद्देश्य रोजगार के नए अवसर पैदा करना, समग्र विकास को बढ़ावा देना और समाज को सशक्त बनाना है। अपने बयान के अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा विकास आधारित राजनीति में विश्वास रखती है। देश की प्रगति के लिए निरर्थक विरोध नहीं, बल्कि सकारात्मक सोच और समाधान जरूरी हैं।





















