सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। बिलासपुर में नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार की मुहिम “चिट्टा मुक्ति हिमाचल – एक संकल्प, एक दिशा” के अंतर्गत 26 दिसंबर को आयोजित होने वाली महा वॉकथॉन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला मुख्यालय के बचत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस महा वॉकथॉन की अध्यक्षता करेंगे और यह आयोजन युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के साथ-साथ समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/alka-lamba-delivers-sharp-attack-say-priority-capitalists/
मंत्री ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, शिक्षण संस्थानों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा स्वास्थ्य व पेयजल सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में लगभग 15 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है और प्रतिभागियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने जानकारी दी कि वॉकथॉन का शुभारंभ बॉयज स्कूल बिलासपुर से होगा और यह करीब 2.2 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके लिए विशेष सुरक्षा और नियंत्रण व्यवस्था की गई है।





















