सिधिविनायक टाइम्स शिमला। कुल्लू। आज सेंट्रल मॉल, कुल्लू में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार और एसी टू डीसी जयवंती ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस शिविर का उद्देश्य समय पर रक्त उपलब्ध कराकर जरूरतमंद मरीजों की जान बचाना और समाज में मानवीय संवेदनाओं को बढ़ावा देना था।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/bhuntar-mandal-kisan-morcha-holds-depth-discussionisanscheme/
आयोजकों ने इस शिविर में लगभग 70 लोगों से रक्तदान की उम्मीद जताई थी, और खबर लिखे जाने तक करीब 30 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एडीएम अश्विनी कुमार ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का अवसर है, बल्कि यह समाज में दूसरों के प्रति जिम्मेदारी और सहानुभूति को भी मजबूत करता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से ऐसे शिविरों में हिस्सा लें और समाज सेवा की मिसाल कायम करें।





















