धर्मशाला में आयोजित होने वाले कांगड़ा वैली कार्निवल को अब हिमाचल प्रदेश सरकार की आधिकारिक मंज़ूरी मिल गई है। इसके साथ ही यह महोत्सव अब हर वर्ष नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद यह कार्निवल 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होगा।
अस्थायी आयोजन से स्थायी महोत्सव तक का सफर
अब तक कांगड़ा वैली कार्निवल का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा अस्थायी तौर पर किया जाता था, जिसमें बजट और तारीखों को लेकर असमंजस बना रहता था। लेकिन सरकारी स्वीकृति मिलने के बाद अब इसके लिए बजट सुनिश्चित होगा और यह राज्य के वार्षिक कार्यक्रम कैलेंडर का स्थायी हिस्सा बन गया है। इससे आयोजन को और अधिक भव्य और व्यवस्थित रूप दिया जा सकेगा।
पर्यटन और स्थानीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि इस कार्निवल के नियमित आयोजन से क्रिसमस और नववर्ष के दौरान आने वाले पर्यटकों को एक बड़ा आकर्षण मिलेगा। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, होटल उद्योग और स्वरोज़गार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। इस साल कांगड़ा वैली कार्निवल के आयोजन की ज़िम्मेदारी सहायक मंडलायुक्त (एडीएम) शिल्पी बेक्टा को सौंपी गई है। वे पूरे कार्यक्रम की तैयारियों का नेतृत्व कर रही हैं। आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर ड्रोन शो तक होंगे आकर्षण
कार्निवल के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, फैशन शो, मैराथन, खेल-कूद प्रतियोगिताएं और अन्य मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा ड्रोन शो, मिलेट फेस्ट और क्राफ्ट बाजार जैसे कार्यक्रम भी शामिल किए जाने की योजना है, जिससे स्थानीय कला और उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।
हॉट एयर बैलून सवारी पर भी विचार
पर्यटन विभाग इस बार पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलून सवारी शुरू करने पर भी विचार कर रहा है। यदि यह प्रस्ताव मंज़ूर होता है, तो पर्यटक धौलाधार पर्वत श्रृंखला और कांगड़ा घाटी की खूबसूरती को ऊपर से निहार सकेंगे। इस पर फिलहाल संबंधित समिति द्वारा विचार किया जा रहा है।
सर्दियों के पर्यटन को मिलेगी नई पहचान
कांगड़ा वैली कार्निवल अब केवल एक स्थानीय उत्सव नहीं रह गया है, बल्कि यह सर्दियों के मौसम में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने वाला एक बड़ा और स्थायी आयोजन बनकर उभरा है। इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की पूरी उम्मीद है।





















