धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद कमजोर रही। टीम ने सिर्फ 7 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। कई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। मुश्किल समय में कप्तान एडन मार्करम ने जिम्मेदारी संभाली और अर्धशतक लगाया। उनके अलावा कुछ बल्लेबाजों ने ही थोड़ा योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन और अभिषेक शर्मा की तेज पारी से आसान हुआ लक्ष्य

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए। इनके दम पर साउथ अफ्रीका की टीम 118 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए मजबूत साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा ने तेज रन बनाकर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। बाद में तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने टीम को आसानी से जीत दिला दी।
हार्दिक पांड्या ने बनाया खास रिकॉर्ड
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने और 100 छक्के लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए।
स्टेडियम में दिखा खास उत्साह

मैच के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर भी स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने मैच का आनंद लिया, इसके साथ ही कॉमेंटेटर रवि शास्त्री से भी बातचीत की और दर्शकों से मुलाकात की। उनके आने से मैदान में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।





















