सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। बिलासपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन की त्वरित कार्रवाई से एक 10 वर्षीय बालक को सुरक्षित आश्रय प्रदान किया गया है। जानकारी के अनुसार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला श्री नैना देवी जी क्षेत्र के निकट मिले इस बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने रेस्क्यू कर बाल संरक्षण प्रक्रियाओं के तहत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल बच्चा भगेड़ स्थित ‘अपराजिता अनाथालय संस्थान’ में देखरेख तथा निगरानी में रखा गया है, जहाँ उसकी समुचित देखभाल की जा रही है। जिला अधिकारियों का कहना है कि यदि बच्चे के जैविक माता-पिता या कोई कानूनी अभिभावक उपलब्ध हों, तो वे प्रमाणित पहचान दस्तावेजों के साथ संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/politics-exposebabasahebsuresh-kashyap/
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चे की सुरक्षा एवं भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा सभी प्रक्रियाएँ नियमों के अनुरूप की जाएँगी। बच्चे से संबंधित किसी भी जानकारी या प्रक्रिया हेतु इच्छुक व्यक्ति बाल कल्याण समिति बिलासपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय या जिला बाल संरक्षण अधिकारी से निर्धारित कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।





















