IPL 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है, जहां सभी 10 टीमों के पास कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का पर्स होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मिनी ऑक्शन के लिए 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े खिलाड़ी पहले ही ऑक्शन से बाहर हो चुके हैं, और आंद्रे रसेल ने IPL से संन्यास ले लिया है, इसलिए ये नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या रजिस्टर किए गए सभी 1355 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और नीलामी की प्रक्रिया कैसे काम करती है। यही जानकारी आगे विस्तार से समझाई गई है।
क्या है IPL नीलामी के नियम? जानें पूरी प्रक्रिया
IPL नीलामी से पहले देश-विदेश के कई खिलाड़ी अपना नाम रजिस्टर कराते हैं। इसके लिए उन्हें अपने देश या राज्य के क्रिकेट बोर्ड से NOC लेकर BCCI को आवेदन भेजना होता है। इसी प्रक्रिया से कुल पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या तय होती है, और इस बार यह संख्या 1355 रही है। इसके बाद BCCI यह पूरी लिस्ट सभी 10 टीमों को देती है, ताकि हर फ्रैंचाइज़ी अपनी जरूरत के अनुसार खिलाड़ियों को चुनकर एक छोटी शॉर्टलिस्ट बना सके। जब टीमों की यह लिस्ट वापस BCCI को भेज दी जाती है, तो उन्हीं खिलाड़ियों को अंतिम ऑक्शन पूल में रखा जाता है जिनमें टीमों ने दिलचस्पी दिखाई होती है। उदाहरण के तौर पर, अगर 1355 में से सिर्फ 500 खिलाड़ियों को टीमें शॉर्टलिस्ट करती हैं, तो नीलामी में केवल उन्हीं 500 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इन खिलाड़ियों को भारतीय, विदेशी, कैप्ड और अनकैप्ड जैसी श्रेणियों में बांटा जाता है।
इस बार रचिन रविंद्र, जोश इंग्लिस, डेविड मिलर, रवि बिश्नोई, वानिंदु हसरंगा, लियाम लिविंगस्टोन और मथीशा पथिराना जैसे कई बड़े नामों पर भारी बोली लगने की उम्मीद है।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।





















