सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। बिलासपुर, 04 दिसम्बर: जिले में बेसहारा पशुओं और कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक नियंत्रण योजना तैयार की है। उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहरी निकायों, पशुपालन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बढ़ती संख्या जनसुरक्षा, स्वच्छता और यातायात के लिए गंभीर चुनौती बन रही है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन त्वरित और प्रभावी कदम उठाएगा। उन्होंने शहर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे कुत्तों की आबादी को वैज्ञानिक और मानवीय तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा और मनुष्य-जानवर संघर्ष तथा रोगों के प्रसार में कमी आएगी।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/swarghathapnabuhar-roads-closeddiversionissued/
इसके साथ ही पशुपालन विभाग को सभी बेसहारा पशुओं को चिन्हित कर उन्हें काऊ सेंचुरी नालागढ़ भेजने की प्रक्रिया तेजी से शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। नए गौ सदन के निर्माण और संचालन के साथ जिले में बेसहारा पशुओं की समस्या में काफी कमी आने की उम्मीद है। उपायुक्त ने नियमित टीकाकरण अभियान को मजबूत करने और शिकायत निवारण के लिए नोडल अधिकारी अजय कुमार की नियुक्ति की जानकारी भी दी, ताकि नागरिक आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।





















