सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। धर्मशाला में पुलिस विभाग की पहल से नशा विरोधी जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को एंटी-चिट्ठा वॉकथोन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा और इसमें शहर के 60 से अधिक शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं, टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों की भागीदारी होगी। वॉकथोन के दौरान प्रतिभागी नशामुक्ति संदेश के साथ शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे दाढ़ी ग्राउंड में प्रतिभागियों के इकट्ठा होने से होगी।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/old-massiharmaashila-on-decembeto-exposefalse-guarantees/
जिसके बाद 11 बजे पुलिस ग्राउंड की ओर मार्च शुरू किया जाएगा। आयोजन स्थल पर पुलिस की ओर से प्रतिभागियों के लिए रिफ्रेशमेंट और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था भी की गई है। डीआईजी नॉर्थ जॉन सौम्या सामशिवन ने बताया कि वॉकथोन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए जाएंगे ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस पहल में सहयोग करें और नशामुक्त समाज के निर्माण में भागीदार बनें।





















