धर्मशाला के नजदीक स्थित ज़ोरावर स्टेडियम में भाजपा द्वारा 4 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले महाघेराव की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। कांग्रेस सरकार के खिलाफ होने वाला यह प्रदेश स्तरीय विरोध-प्रदर्शन भाजपा के लिए अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने का बड़ा अवसर माना जा रहा है।
इस सभा का नेतृत्व बीजेपी उपाध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया
मुख्य संयोजक एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को स्टेडियम में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का नेतृत्व किया। उन्होंने सभा स्थल की व्यवस्थाओं, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा इंतज़ामों और यातायात नियंत्रण से जुड़े सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। परमार ने पार्टी पदाधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय पर और सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
इधर सह-संयोजक त्रिलोक कपूर, विधायक पवन काजल, विधायक सुधीर शर्मा और बिहारी लाल शर्मा ने भी अलग रणनीतिक बैठक कर विभिन्न कमेटियों से रिपोर्ट ली। उन्होंने जिम्मेदारियों का अंतिम विभाजन कर टीमों को तय समयसीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल
बैठक में वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, राकेश शर्मा, मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु, जिला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा, विशाल चौहान, पूर्व विधायक विशाल नेहरिया, महिंद्र राणा, सतीश कुमार, रोहित शर्मा, वीरू वालिया और महामंत्री देवेंद्र कोहली सहित कई नेता मौजूद रहे। सभी ने मंच निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की और सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।
भाजपा नेताओं का कहना है कि 4 दिसंबर का महाघेराव कांग्रेस सरकार की नीतियों और “विफलताओं” के खिलाफ जनभावनाओं का बड़ा प्रदर्शन होगा, जो प्रदेश की राजनीति में नई दिशा तय कर सकता है।
















