सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने वीरवार को घुमारवीं स्थित रेनबो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक एमआरआई मशीन का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं जैसे क्षेत्र में इस तरह की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा की शुरुआत स्थानीय जनता के लिए बड़ी राहत साबित होगी। अब गंभीर बीमारियों की जांच के लिए लोगों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय, धन और असुविधा की बचत होगी। मंत्री ने रेनबो हॉस्पिटल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र द्वारा इस तरह की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना समाज के प्रति उत्तरदायित्व का उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है और इस दिशा में किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/major-road-accident-on-jia-road-in-kullnew-yearseriously-injured/
हॉस्पिटल प्रबंधन ने जानकारी दी कि नई एमआरआई मशीन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिससे जांच अधिक सटीक, तेज और सुरक्षित होगी। यह सुविधा जटिल रोगों के निदान और समय पर उपचार में सहायक होगी। एमआरआई जांच को किफायती दरों पर उपलब्ध करवाने का भी प्रयास किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा कि इस सुविधा से बिलासपुर जिला और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें जांच के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर चिकित्सकों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और इस पहल को क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


















