सिद्धिविनायक टाइम्स शिमला। चंडीगढ़ में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सिख इतिहास और गुरु साहिबान की कुर्बानियों को राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा बनाने के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले “वीर बाल दिवस” के अवसर पर देश के 768 जिलों में एकसमान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य साहिबज़ादों की अद्वितीय शहादत और उनके बलिदान के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना है। यह अभियान प्रत्येक राज्य की मातृभाषा में चलाया जाएगा ताकि इतिहास और प्रेरणा का यह संदेश जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुँचे।
यह भी पढ़ें:https://sidhivinayaktimes.com/congress-poti-womenacilities-and-increased-daisy-thakur/
भाजपा नेताओं ने कहा कि सिख मुद्दों पर संवेदनशीलता और सम्मान भाजपा सरकार की पहचान रही है। करतारपुर कॉरिडोर, गुरु साहिबान के प्रकाश पर्व और शहीदी दिवसों का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन तथा सिख इतिहास को शिक्षा से जोड़ना इसी सोच का परिणाम है। वीर बाल दिवस के तहत गुरुद्वारों, स्कूलों और कॉलेजों में कीर्तन, सेमिनार, प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। भाजपा का उद्देश्य है कि साहिबज़ादों की शहादत से जुड़ा साहस, त्याग और धर्म की रक्षा का संदेश आने वाली पीढ़ियों तक मजबूती से पहुँचे




















