नई दिल्ली, 22 दिसंबर 2025: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह मोदी सरकार की मजबूत और दूरदर्शी व्यापार कूटनीति का प्रतीक है।
आर्थिक सहयोग को मिलेगी नई गति
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध और अधिक मजबूत होंगे। उन्होंने बताया कि इस FTA के माध्यम से भारत में लगभग 20 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश आने की संभावना है, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
Modi govt’s trade diplomacy sets new milestone.
India–New Zealand FTA, that brings in $20 billion investment and offers lucrative opportunities for Indian innovators, entrepreneurs, farmers, MSMEs, students, and youth, will open new gateways to prosperity.
It is a textbook…
— Amit Shah (@AmitShah) December 22, 2025
युवाओं, किसानों और MSMEs को होंगे बड़े फायदे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह व्यापार समझौता भारतीय युवाओं, छात्रों, किसानों, नवाचारकर्ताओं, एमएसएमई और उद्यमियों के लिए नए अवसर और समृद्धि के द्वार खोलेगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और भारतीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक बेहतर पहुंच मिलेगी।
जन-केंद्रित विदेश नीति का उदाहरण
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह समझौता जन-केंद्रित विदेश नीति का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियाँ वैश्विक स्तर पर भारत की साख को मजबूत करने के साथ-साथ आम नागरिकों के हितों को भी प्राथमिकता दे रही हैं।
निवेश और व्यापार विस्तार की दिशा में बड़ा कदम
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत–न्यूज़ीलैंड FTA से व्यापार में विविधता आएगी, निवेश का माहौल सुधरेगा और दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक आर्थिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी। यह समझौता भारत की वैश्विक व्यापार रणनीति में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

















