शिमला :केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई चार नई श्रम संहिताओं की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), जुब्बल में दो दिवसीय जनसूचना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) और प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी), शिमला के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीआई जुब्बल के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि इंजीनियर जय किशन चौहान, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट निखिल राल्टा तथा पीआईबी शिमला के सहायक निदेशक संजीव कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक, सीबीसी का स्टाफ और बड़ी संख्या में प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
चार श्रम संहिताओं की विस्तृत जानकारी दी गई
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवोकेट निखिल राल्टा ने चार नई श्रम संहिताओं—वेतन संहिता, औद्योगिक संबंध संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता और व्यवसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य शर्त संहिता के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कानूनों का उद्देश्य श्रमिकों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं के लिए ये संहिताएँ विशेष रूप से लाभकारी हैं। नई व्यवस्था के तहत महिलाओं को समान वेतन, सुरक्षित कार्य वातावरण और रात्रि कार्य के बेहतर अवसर मिलेंगे, जिससे कार्यस्थल पर समानता और सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
युवाओं के लिए रोजगार में नई संभावनाएँ
मुख्य अतिथि इंजीनियर जय किशन चौहान ने कहा कि नई श्रम संहिताएँ रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच हैं। उन्होंने बताया कि इन कानूनों से तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं को सम्मानजनक रोजगार मिलेगा और श्रमिकों के शोषण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।
सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना उद्देश्य
पीआईबी शिमला के सहायक निदेशक संजीव कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की सही जानकारी आम जनता तक पहुंचाना है, ताकि लोग इनका पूरा लाभ उठा सकें।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सोनाक्षी प्रथम
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता में सोनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पीयूष द्वितीय और हिना तृतीय स्थान पर रहीं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का आकर्षण
सीबीसी के कलाकार सुनील कुमार ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं आईटीआई जुब्बल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
श्रम सुधारों से बढ़ा सामाजिक सुरक्षा दायरा
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 29 पुराने श्रम कानूनों के स्थान पर चार श्रम संहिताओं को 21 नवंबर 2025 से लागू किया है। इन सुधारों के परिणामस्वरूप देश में सामाजिक सुरक्षा कवरेज वर्ष 2015 के लगभग 19 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 64 प्रतिशत से अधिक हो गया है। यह कदम भविष्य के लिए तैयार कार्यबल और उद्योग-अनुकूल वातावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।





















