सिधिविनायक टाइम्स शिमला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कोनार्ड ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है। धर्मशाला में मीडिया से बातचीत के दौरान कोनार्ड ने बुमराह को आधुनिक क्रिकेट का वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताते हुए कहा कि वह अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम और इसकी प्राकृतिक खूबसूरती की भी तारीफ करते हुए कहा कि यहां खेलना किसी भी टीम के लिए खास अनुभव होता है।
कोच कोनार्ड ने भरोसा जताया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार है और ओस जैसी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि टीम जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और तीसरे टी-20 में भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।
NEWS से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए SidhiVinayaktimes पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।





















