सिधिविनायक टाइम्स: शिमला। पंजाब विश्वविद्यालय के डेंटल इंस्टीट्यूट ने PGIMER, चंडीगढ़ के ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया, जिसमें छात्रों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 63 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान पीयू के रजिस्ट्रार प्रो. वाई. पी. वर्मा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थान समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
यह भी पढ़े:-https://sidhivinayaktimes.com/grand-protesjorawar-stadileadership-team-takescongress-government/
डेंटल इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉ. दीपक कुमार गुप्ता ने इस सहयोगात्मक प्रयास के लिए पीयू प्रशासन, संकाय सदस्यों और PGIMER टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में रक्त की बढ़ती जरूरत को देखते हुए ऐसे शिविरों का नियमित आयोजन बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विवेक कपूर द्वारा किया गया




















