रोजगार मेले में अभी तक 54 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ये कंपनियां लगभग 4,134 पदों के लिए बेरोजगार युवाओं की भर्ती करेंगी। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 25 से 27 जुलाई तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से ओबीसी भवन नजदीक राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां कांगड़ा में मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से आठवीं, दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी. फार्मा, एम. फार्मा, स्टाफ नर्स, आईटीआई पास इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा होल्डर आवेदकों को नौकरियां प्रदान की जाएंगी। चयनित युवाओं को सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम वेतन से लेकर अधिकतम 35,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसमें 18 से 45 वर्ष की आयु के युवा शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले में अभी तक 54 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ये कंपनियां लगभग 4,134 पदों के लिए बेरोजगार युवाओं की भर्ती करेंगी।