पांगी, 10 जुलाई : एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि घाटी में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश होने के कारण मुख्य सड़क मार्ग उदयपुर से किलाड़- साच पास व किलाड़ से गुलाबगढ़ सड़क मार्ग भुस्खलन व नालों में जलस्तर बढ़ने से बाधित हैं। जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से घाटी में पथ परिवहन निगम की बस सेवा को बंद रखा गया है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार साच पास मार्ग में बगोटू के समीप सड़क मार्ग बाधित होने के कारण चम्बा से किलाड़ आने वाले कुछ वाहन फसें होने की सूचना प्राप्त होने पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है। लेकिन जगह-जगह सड़क मार्ग अवरुद्ध होने व शेली पुल किलाड़ के पास सड़क धंसने से बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने बताया की चम्बा से किलाड़ आ रहे सभी लोग सुरक्षित हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग को बहाल करने के प्रयास किये जा रहें हैं व जल्द ही वाहनों को वहां से निकाल लिया जाएगा।