ऊना
ऊना के बंगाणा भलेती में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां स्कूल बस की चपेट में आने से 9 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक छात्रा की पहचान अर्शिता पुत्री विवेक शर्मा निवासी बंगाणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है अर्शिता शनिवार सुबह रोजाना की तरह स्कूल बस में सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान जब स्कूल बस भलेती पहुंची तो अचानक किसी बच्चे ने बस का अगला दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलने के साथ ही अर्शिता बस से नीचे गिर गई और टायर की चपेट में आ गई। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।