पठानकोट –
जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर नूरपुर से बैजनाथ तक दो रेलगाड़ियों की सेवाएं सोमवार से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए रेलवे विभाग ने शुक्रवार को रेल इंजिन से प्रथम चरण का ट्रायल करेगा और अगर यह ट्रायल सफल रहा तो शनिवार को दूसरे चरण में रेल डिब्बों के साथ रेल ट्रैक का ट्रायल किया जाएगा। अगर दोनों ट्रायल सफल रहे तो सोमवार से नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दो रेलगाड़ियां बहाल कर दी जाएंगी।
हालांकि मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में बैजनाथ से कांगड़ा तक दो रेलगाड़ियां बहाल कर दी गई लेकिन कांगड़ा से नूरपुर रोड तक कोपडलाहड़ के पास धीमी गति से चल रहे रेल मार्ग की मुरम्मत कार्य के कारण ट्रेनें बहाल नहीं हो पाई। हालांकि रेल ट्रैक पिछले सप्ताह ही रेल बहाली योग्य हो गया था और इसकी रिपोर्ट सेक्शन इंजीनियर उत्तम चन्द ने मण्डल रेलवे फिरोजपुर को दे दी थी। दो रेलगाड़ियां बहाल होने से रेल मार्ग से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों सहित कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध शक्ति पीठों के दर्शन करने आने वाले श्रदालुओं सहित पर्यटकों को भी भारी राहत मिलेगी। पठानकोट – जोगिन्दरनगर रेल मार्ग के सेक्शन इंजीनियर उत्तम चन्द ने बताया कि 26 अप्रैल को रेल इंजन का ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद इंजिन के साथ रेल डिब्बे जोड़ कर दूसरे चरण का ट्रायल किया जाएगा। दोनों ट्रायल सफल होने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दोनों रेलगाड़ियां बहाल कर दी जाएंगी। उसने कहा कि चक्की खड्ड पुल बनने में अभी छह महीने लग सकते हैं। पुल बनने के बाद सभी सात रेलगाड़ियां पठानकोट से जोगिन्दर नगर तक बहाल हो पाएगी